अंडर 19 एशिया कप में राज लिंबानी ने किया कमाल, 13 रन पर झटके 7 विकेट

By: Shilpa Tue, 12 Dec 2023 5:02:39

अंडर 19 एशिया कप में राज लिंबानी ने किया कमाल, 13 रन पर झटके 7 विकेट

क्रिकेट में रोज नए-नए सितारे उभर कर सामने आने लगे हैं। इनमें कोई बल्लेबाजी में नाम कमा रहा है तो कोई गेंदबाजी में भारत की अगली किरण बनकर छा रहा है। इन दिनों अंडर-19 एशिया कप जारी है, जिसमें नेपाल के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ राज लिंबानी ने कमाल कर दिया। लिंबानी ने नेपाल के खिलाफ मुकाबले में महज़ 13 रन खर्च कर 7 विकेट चटकाए। भारतीय पेसर ने 9.1 ओवर डाले, जिसमें 3 मेडन रहे। 18 वर्षीय लिंबानी ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया।

पहले बैटिंग के लिए उतरी नेपाल को 52 रनों के स्कोर पर ऑलआउट करने में लिंबानी ने 7 विकेट लेकर अहम योगदान दिया। भारत ने मुकाबले में टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया, जिसे राज लिंबानी ने पूरी तरह से सही साबित किया। उन्होंने सिर्फ 1.40 की इकॉनमी से रन खर्च कर 7 नेपाली बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया। भारतीय पेसर ने ही नेपाल को पारी का पहला और आखिरी झटका दिया।

उन्होंने पारी और अपना पहला विकेट दीपक बोहरा के रूप में चटकाया, जो सिर्फ 01 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद उनका विकेट लेने का सिलसिला आगे बढ़ा और विरोधी टीम की तहस-नहस करते हुए उन्होंने पारी का आखिरी और अपना सातवां विकेट हेमंत धामी के रूप में चटाकाया। लिंबानी ने पहला विकेट 5वें ओवर में और आखिरी 23वें ओवर में गिराया। लिंबानी के अलावा भारत के लिए आराध्या शुक्ला ने 2 और अर्शिन कुलकर्णी ने 1 विकेट झटका।

10 विकेट से मुकाबला जीती भारत

पहले शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत भारत ने नेपाल को 22.1 ओवर में ऑलआउट किया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना कोई विकेट गंवाए 7.1 ओवर में ही जीत अपने नाम कर ली। इंडिया के लिए अर्शिन कुलकर्णी ने 30 गेंदों में 43* और आदर्श सिंह ने 13 गेंदों में 13* रन बनाए। कुलकर्णी की पारी में 1 चौका और 5 छक्के शामिल रहे। इसके अलावा आदर्श ने 2 चौके लगाए। ये टूर्नामेंट में भारत की दूसरी जीत रही। टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज के तीन में से 2 मुकाबलों में जीत अपने नाम कर ली है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com